भारत की एकता/अखण्डता/सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा "यूनियनिस्ट मिशन"

- --Attention Attention--- भारत की एकता/अखण्डता के लिए बड़ा खतरा" यूनियनिस्ट मिशन" क्या है यूनियनिस्ट मिशन?????????? ब्रिटिश सत्ता के दौरान अविभाजित पंजाब के मुसलमान जमीदारों ने अंग्रेजो के इशारे पर इस संगठन की नीव रखी थी और इसमें छोटूराम की मदद से हरियाणा क्षेत्र के जाट किसानो को भी शामिल किया गया था। छोटूराम और यूनियनिस्ट मिशन के नेता अंग्रेजो के पिट्ठू थे और वैश्य,खत्री व्यापारियों/ब्राह्मणों के विरुद्ध मुसलमानों को जमकर बढ़ावा देते थे,इसीलिए छोटूराम को हिंदुओं में छोटूखान भी कहा जाता था।। भारत विभाजन के समय छोटूराम के द्वारा स्थापित जाट-मुस्लिम गठजोड़ टूट गया क्योंकि यूनियनिस्ट मिशन से जुड़े पंजाबी मुसलमानो ने जिन्ना को समर्थन देना शुरू कर दिया और पश्चिमी पाकिस्तान में इस संगठन से जुड़े मुसलमानो ने हिन्दू सिक्खों का कत्लेआम शुरू कर दिया।। देश आजाद हो गया, पाकिस्तान में इस संगठन से जुड़े मुस्लिम इसे भूल गए लेकिन हरियाणा में यूनियनिस्ट मिशन के जाट हिमायती इस विचारधारा को ब्राह्मण,बनियो,व्यापारियों और हिन्दू धर्म के विरुद्ध भड़काने में प्रयोग करते रहे। हरियाणा में आरक्षण की मांग के...