राष्ट्रनिर्माता "सरदार पटेल" जाति से गुर्जर थे या कुर्मी??

Sardar patel Gurjar or Kurmi?????--- गुजरात के पटेल (पाटीदार) गुज्जर हैं या कुर्मी हैं? या दोनो हैं या इन दोनों ही जातियों से पाटीदारों का कोई सम्बन्ध है या नही????? दरअसल गुजरात के पाटीदार कनबी/कुणबी जाति से आते हैं जो पटेल टाइटल लिखते हैं इनका उत्तर भारत की गूजर जाति से दूर दूर तलक कोई सम्बन्ध ही नही है। पाटीदार असल मे कनबी/कुणबी समुदाय के हैं जो खुद को सोलंकी राजपूतो के समय गुजरात मे आना बताते हैं, ब्रिटिशकाल में ये राजपूत जमीदारों की जमीनें पट्टे पर लेकर सामूहिक रूप से जोतते थे जिसके कारण इन्हें पट्टेदार या पट्टीदार कहा जाता था और इनके गांव का मुखिया पटेल कहलाया जाने लगा। बाद में गुजरात मे पटेल या पाटीदार कनबी जाति के लिये जातिसूचक हो गया। इनके दो वर्ग हैं लेवा और कड़वा जिनमे आपस मे विवाह सम्बन्ध आमतौर पर नही होते। ये गुजरात के पाटीदार स्वयं को क्षत्रियो से निकला हुआ ही बताते हैं कुछ इन्हें क्षत्रिय पिता व ब्राह्मण माता की संतान मानते हैं। आजकल गुजरात के पाटीदार पटेल खुद का सम्बन्ध बिहार पूर्वांचल के कुर्मियों से जोड़ते हैं। आजादी के आसपास किसी केएल पंजाबी ने एक बुक लिखी जिसमें उसने ...