Posts

Showing posts from September, 2019

मौर्य क्षत्रिय राजपूत वंश (Maurya dynasty)

Image
सूर्यवंशी मौर्य क्षत्रिय राजपूत वंश की गौरव गाथा------- मौर्य वंश से जुडी भ्रांतियों का तर्कपूर्ण खण्डन टीम rajputana soch राजपूताना सोच और क्षत्रिय इतिहास द्वारा, जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक शेयर भी करें।। ================================ मौर्यो के रघुवंशी क्षत्रिय होने के प्रमाण-------- महात्मा बुध का वंश शाक्य गौतम वंश था जो सूर्यवंशी क्षत्रिय थे।कौशल नरेश प्रसेनजित के पुत्र विभग्ग ने शाक्य क्षत्रियो पर हमला किया उसके बाद इनकी एक शाखा पिप्लिवन में जाकर रहने लगी। वहां मोर पक्षी की अधिकता के कारण मोरिय कहलाने लगी। बौद्ध रचनाओं में कहा गया है कि ‘नंदिन’(नंदवंश) के कुल का कोई पता नहीं चलता (अनात कुल) और चंद्रगुप्त को असंदिग्ध रूप से अभिजात कुल का बताया गया है। चंद्रगुप्त के बारे में कहा गया है कि वह मोरिय नामक क्षत्रिय जाति की संतान था; मोरिय जाति शाक्यों की उस उच्च तथा पवित्र जाति की एक शाखा थी, जिसमें महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था। कथा के अनुसार, जब अत्याचारी कोसल नरेश विडूडभ ने शाक्यों पर आक्रमण किया तब मोरिय अपनी मूल बिरादरी से अलग हो गए और उन्होंने हिमालय के एक सुरक्षित स्थान में जाकर

गौतम क्षत्रिय राजपूत वंश (The clan of Gautam Budha)

Image
गौतम क्षत्रिय राजपूत वंश का सम्पूर्ण विवरण-- ================================== गौतम राजपूत वंश का गौत्रोच्चार-- वंश--सूर्यवंश,इच्छवाकु,शाक्य गोत्र- गौतम प्रचर पाँच - गौतम , आग्डिरस , अप्सार,बार्हस्पत्य, ध्रुव कुलदेवी- चामुण्ङा माता,बन्दी माता,दुर्गा माता देवता - महादेव योगेश्वर,श्रीरामचन्द्र जी वेद - यजुर्वेद शाखा- वाजसनेयी प्रसिद्ध महापुरुष--गौतम बुद्ध सुत्र- पारस्करगृहासूत्र गौतम वंश का महामंत्र-- रेणुका: सूकरह काशी काल बटेश्वर:। कालिंजर महाकाय अश्वबलांगनव मुक्तद:॥ प्राचीन राज्य--कपिलवस्तु, अर्गल, मेहनगर, कोरांव,बारां(उन्नाव),लशकरपुर ओईया(बदायूं) निवास---अवध,रुहेलखण्ड,पूर्वांचल,बिहार,मध्य प्रदेश शाखाएं--कंडवार, गौनिहां, रावत,अंटैया,गौतमिया आदि प्राचीन शाखाएं--मोरी(मौर्य),परमार(सम्भवत,शोध जारी) अनुमानित जनसंख्या--1891 की जनगणना में यूपी में कुल 51970 गौतम राजपूत थे अब करीब दो से ढाई लाख होंगे,इसमें बिहार और मध्य प्रदेश के गौतम राजपूतो की संख्या भी जोड़ ले तो करीब 350000 गौतम राजपूतो की संख्या देश भर में होगी।। गौतम सूर्यंवंशी राजपूत हैं ये अयोधया के सूर्यवंश से अलग हुई शाखा है इन्हें