NAYAK NEERAJ KUMAR SINGH RAGHAV नायक नीरज कुमार सिंह राघव






NAYAK NEERAJ KUMAR SINGH RAGHAV नायक नीरज कुमार सिंह राघव





 


मित्रों बहुत हर्ष के साथ
जानकारी देना चाहेंगे कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राइफल के नायक
नीरज कुमार सिंह राघव को मरणोपरांत शांतिकाल में दिए जाने वाले देश के
सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा। आइए देश के इस
वीर बेटे से जुड़ी पांच बातें जानें-:


1: देश के वीर सपूत नीरज कुमार सिंह का जन्‍म उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर के देवराला गांव में हुआ था।

2: नीरज 57 राष्ट्रीय रायफल में तैनात थे।


3: शहीद नीरज सामान्‍य परिवार से थे, वो राघव (बडगूजर राजपूत) वंश से
थे।उनकी स्‍कूली पढ़ाई गांव के स्‍कूल से ही हुई थी। उनके भाई का नाम सतीश
राघव है।


4: 2014 के 24 अगस्त को कुपवाड़ा के गुरदाजी सेक्टर में
नायक नीरज सिंह के गश्ती दल पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक
जवान बुरी तरह घायल हो गया।



नीरज ने अपनी जान की परवाह न करते हुए
ग्रेनेड हमला कर रहे उस आतंकी को मार गिराया, जबकि दूसरे दहशतगर्द ने इस
बहादुर जवान के सीने में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद
नीरज सिंह उस आतंकवादी से दौड़ कर भिड़ गए, उसे निहत्था कर दिया और दो-दो
हाथ की जंग में उसे मार गिराया।
शहीद नीरज सिंह राघव ने अपनी वीरता से
अपनी रेजिमेंट का,अपने कुल का और समूचे क्षत्रिय राजपूत समाज का सर गर्व से
ऊँचा कर दिया और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
अमर शहीद नीरज कुमार सिंह राघव को शत शत नमन और समस्त बन्धुओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाऐं।


Comments

Popular posts from this blog

भोजनान्ते विषम वारि

राजपूत वंशावली

क्षत्रिय राजपूत राजाओं की वंशावली